नूंह/मेवात (निस) :
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने जानकारी दी कि जिला के पुन्हाना कस्बा में शनिवार को भाजपा द्वारा आयोजित हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी ने कहा पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र के प्रति जज्बा और राष्ट्रीय एकता सर्वप्रथम है। शिविर में विधानसभा के पुन्हाना, बीसरु तथा पिनगवां मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व प्रत्याशी नौकक्ष चौधरी, लियाकत अली, जसवंत गोयल, शिवकुमार आर्य, दलबीर सरपंच, वसीम सरपंच सहित काफी लोग मौजूद रहे।