सिरसा, 22 अगस्त (हप्र)
आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि सिरसा में पिछले लंबे समय से विकास कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है जिसका उदाहरण 10 करोड़ की लागत से बनने वाली शहर की गलियां हैं। मंगलवार को अशोक तंवर नप कार्यालय पहुंचे और जनसूचना अधिकार के तहत 38 बिंदुओं पर कार्यकारी अधिकारी से जवाब मांगा। पूर्व सांसद डॉ. तंवर ने आरोप जड़ा कि 10 करोड़ के टेंडर में भारी गोलमाल और जमकर भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी मुख्यमंत्री को स्टेट विजिलेंस व सीएम फ्लाइंग से अविलंब जांच करानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे इन गलियां के बनने से पहले ही इनकी फिजिकल वैरिफिकेशन करवाएं ताकि नगरपरिषद की तरफ से किए जा रहे भ्रष्टाचार और घोटाला सामने आ सके। अशोक तंवर ने यह अल्टीमेटम दिया कि अगर नगर परिषद प्रशासन ने एक माह में आरटीआई का जवाब नहीं दिया तो आम आदमी पार्टी बड़ा प्रदर्शन करेगी और नप कार्यालय में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेगी।