अम्बाला, 16 अगस्त (नस)
अंबाला की दो बहनों तनु एवं हिमानी सभरवाल को सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए आज उपमंडल अधिकारी गिरीश चावला ने भव्य समारोह के दौरान सम्मानित किया। दोनों बहनें पिछले कई वर्षों से अनेक अभियान चलाकर लोगों को सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित कर रही हैं और सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी प्रचार प्रसार कर रही हैं । वे महिलाओं को नवजात शिशुओं के टीकाकरण के लिए प्रेरित करती हैं तो वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के दौरान घर में होम आइसोलेट हुए लोगों को वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाती रही हैं। यहां तक की दोनों बहने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी करती रही है। एसएमएस स्कूल की छात्रा तनु सभरवाल ने बताया कि वह ऐसे अभियान आगे भी जारी रखेंगे ।