यमुनानगर , 29 अगस्त (हप्र)
पुलिस ने तांत्रिक विद्या के सहारे नाबालिग लड़की का कई बार रेप करने वाले आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता की मां भी नाबालिग को लेकर इसी तांत्रिक के पास जाती थी उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
यमुनानगर महिला थाना प्रभारी सोमवती ने बताया कि जिले के एक गांव की 17 वर्षीय पीड़िता के पिता ने शिकायत दी कि इंद्री के बीबीपुर जाटान वासी तांत्रिक ने उसकी बेटी के साथ रेप किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया की युवती की मां और उसकी मौसी इस युवती को पथरी निकलवाने के लिए तांत्रिक के पास ले गए। जहां उसने रादौर की एक धर्मशाला में युवती के साथ रेप किया। यह घटना दिसंबर 2019 की है। इसके बाद यह क्रम लगातार चलता रहा।
थाना प्रभारी सोमवती ने बताया कि तांत्रिक एवं युवती की मां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।