गुरूग्राम(निस) : गुड़गांव गांव के सरकारी स्कूल में कांग्रेसी युवा जिला अध्यक्ष निशित कटारिया की पत्नी समाज सेविका तमन्ना कटारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर झंडारोहण किया। इस मौके पर उनके साथ मुकेश शास्त्री प्रधानाचार्य, अजय नंबरदार, जयवीर गौड़, नीलम दबास समेत स्कूल के अध्यापक व सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तमन्ना कटारिया ने कहा कि आज पूरे देश में 15 अगस्त का दिन हम सबसे बड़े त्यौहार के रूप में मना रहे हैं। मैं सभी छात्रों से आग्रह करती हूं कि छात्र देश की आन बान शान के लिए हर समय तत्पर रहें, क्योंकि हमारी युवा पीढ़ी को पता होना चाहिए कि हमारा देश 1947 के पहले किन परिस्थितियों से गुजरा है, हमारे देश को किस तरह से आजादी मिली है । इस मौके पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति के मनमोहक गीत प्रस्तुत करके सबका दिल जीत लिया।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।