यमुनानगर (हप्र)
संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारंभ जीएनजी कॉलेज डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र गांधी एंव कॉलेज प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। बीएड फर्स्ट ईयर एवं सेकंड ईयर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शीतल, द्वितीय जैसिका एवं काशी ने प्राप्त किया। एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्रिया, द्वितीय स्थान अक्षिता एवं तनीषा और तृतीय स्थान मेघा ने प्राप्त किया। मोनो एक्टिंग में प्रथम स्थान सिमरन व जेसिका ने प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा ने विजेताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए एक मंच मिलता है। जहां से वह अपनी छिपी प्रतिभा को निखार सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन रेखा शर्मा एवं जसप्रीत कौर की देखरेख में हुआ।