रेवाड़ी (हप्र)
जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया की अध्यक्षता में प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर युवा चेतना संगठन के प्रधान नरेश भारद्वाज, सरपंच प्रतिनिधि दीपक यादव, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नंदकिशोर यादव उपस्थित थे। स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने बताया कि खंड स्तर पर खेलों में भाग लेने वाले शताधिक विद्यार्थियों के अलावा विजेता रही कबड्डी तथा एथलेटिक्स की टीमों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा कोच होशियार सिंह को खेल शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया गया तथा क्लब के प्रधान विजयपाल सिंह, अनिता कुमारी, लक्ष्मी यादव, नरेश कुमार, सतपाल सिंह, दीपक यादव, संदीप यादव, उमेश कुमार, सोनू आदि को सम्मानित किया गया। हिमालय सदन को अगस्त माह का सर्वश्रेष्ठ सदन, प्रदीप चौहान को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक, नवीं कक्षा को सर्वश्रेष्ठ कक्षा, मोना व बबीता को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, नेहा व प्रशांत को सर्वश्रेष्ठ यूनिफार्म के लिए अलंकृत किया गया। इस अवसर पर डॉ. नंदकिशोर यादव, प्राध्यापिका सीमा, अनुराधा, सतपाल सिंह, शक्ति सिंह, प्रह्लाद सिंह, नरेश कुमार मौजूद थे।