जींद/सफीदों, 18 अगस्त (हप्र/निस)
भम्भेवा गांव के दो युवकों का अपहरण कर उनकी हत्या करके शव नहर में फेंकने के मामले में पुलिस ने इसी गांव के अंकित व कुलदीप को रेलवे स्टेशन पिल्लूखेड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने गांव के 17 वर्षीय अंकुश व तनुज का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी।
अंकुश का शव 13 अगस्त को गांव सिवानामाल के पास से व 15 वर्षीय तनुज का शव 17 अगस्त को सुंदर ब्रांच नहर में भिवानी के पास से बरामद हुआ था। एएसपी अर्श वर्मा ने बताया कि आरोपी अंकित ने बताया कि अंकुश उसकी बहन पर गलत नजर रखता था जिसका बदला लेने के लिए उसने व कुलदीप ने मिलकर योजना बनाई और दोनों की हत्या कर दी। योजना के तहत दोनों को बाइक पर बैठाकर पीने के लिए बीयर लेकर नहर पर चले गये थे और वहां बीयर पी। तनुज को उन्होंने सिगरेट लेने के लिए भेज दिया जिसके बाद उनकी कहासुनी हो गई जिस पर अंकित ने अंकुश को थप्पड़ मारा व बीयर की बोतल तोड़कर उसकी गर्दन पर दे मारा और उसे नहर में फैंक दिया। उसके बाद तनुज वहां आ गया उसने खून देख लिया। इस पर उसके सिर में ईंट मारी व बीयर की बोतल से उसे घायल करके नहर में फैंक दिया। पिल्लूखेड़ा थाना के प्रभारी हरि ओम ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।