रेवाड़ी, 27 अगस्त (हप्र)
हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में नगर की पंजाबी धर्मशाला में रविवार को संस्था के संयोजक दिनेश कपूर के नेतृत्व में ‘बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्यातिथि सेक्टर-4 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रधान मुकेश कुमारी, विशिष्टातिथि प्रो. अनिरुद्ध यादव व एडवोकेट सुनील भार्गव थे। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के त्यौहार का पौराणिक इतिहास है।
श्रुति शर्मा, शिक्षाविद मोनिका, सुनीता शास्त्री व शशि जुनेजा ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई से जीवन में तंबाकू, जर्दा, शराब या कोई भी नशा नहीं करने का वचन लें। उन्होंने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य व परिवार का ध्यान रखेगा तो नशे का व्यसन पूरे समाज से अपने आप समाप्त हो जाएगा। श्रुति आर्य ने वीर रस की कविता सुनाई। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की। सहसंयोजक प्रवीण ठाकुर ने सभी को एरोबिक का अभ्यास कराया।
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रो. सीएल सोनी, प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव, समाजसेवी दयानंद आर्य, विनय शर्मा, राजेंद्र गेरा, मनस्वी को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों को पौधे भेंट किए गए। इस मौके पर प्रवीण ठाकुर, निशा सिकरी, पूर्व नगर प्रधान सरोज भारद्वाज, डा. बलवीर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।