चौपड़ा पत्ती मार्केट में लगायी मीठे पानी की छबील
नरवाना (निस) एकादशी के दिन चौपड़ा पत्ती मार्केट में श्री दादा खेड़ा व श्री बाबा गैबी साहब के आशीर्वाद से मीठे व नींबू पानी की छबील लगाई गई जो सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक चली, जिसमें हजारों...
Advertisement
नरवाना (निस)
एकादशी के दिन चौपड़ा पत्ती मार्केट में श्री दादा खेड़ा व श्री बाबा गैबी साहब के आशीर्वाद से मीठे व नींबू पानी की छबील लगाई गई जो सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक चली, जिसमें हजारों लोगों ने शीतल जल का आनंद लिया। इसमें मुख्य सहयोगी शमशेर गोयत, मास्टर महेंद्र, जय पेंटर, विनय (भूरिया) गोयत, गुरदयाल मिस्त्री, मुकेश काला गोयत, सोकी की गोयत, अशोक शर्मा, विवेक शर्मा, हिमांशु सिंगला, मीना देवी, पिंकी सरोहा, गौरव जांगड़ा, नरेश सेन, नटवरलाल, वेद प्रकाश शर्मा, फतेह सिंह टेंट हाउस, सभी सदस्यों ने बड़ी सेवा भाव से सहयोग दिया। इस मौके पर शमशेर गोयत ने कहा कि एकादशी का दिन बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है। इस दिन लोग दिल खोलकर दान देते हैं एवं जरूरतमंदों की मदद करते हैं। बढ़ती गर्मी के चलते एकादशी के दिन मीठे पानी की छबील लगाई गई है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

