रोहतक, 27 फरवरी (निस)
सुनारियां चौक के समीप बीकानेर मिष्ठान भंडार के मालिक को अज्ञात युवकों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार बीकानेर मिष्ठान भंडार का मालिक राजू अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान तीन युवक आए और राजू पर गोली चला दी। जिसमें से एक गोली राजू को लगी और आरोपी वहां से फरार हो गए। दुकान पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और राजू को पीजीआई में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों राजू से किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाखों रुपये की चौथ भी मांगी थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।