मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय होगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र : सांसद कौशिक

सोनीपत, 12 फरवरी (हप्र) सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने सोमवार को स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में मुख्य प्रवेश द्वार पर शेड का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से आईजीएनसीए अचल पांडया मौजूद रहे। ब्यूटीफिकेशन...
सोनीपत में सोमवार को स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय के अवलोकन के दौरान सांसद रमेश कौशिक को जानकारी देते सदस्य सचिव राजेश खत्री। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 12 फरवरी (हप्र)

सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने सोमवार को स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में मुख्य प्रवेश द्वार पर शेड का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से आईजीएनसीए अचल पांडया मौजूद रहे। ब्यूटीफिकेशन समिति के सदस्य सचिव राजेश

Advertisement

खत्री ने सांसद और अधिकारियों का स्वागत किया।

सांसद कौशिक ने कहा कि यह संग्रहालय पर्यटकों के लिए एनसीआर सोनीपत में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय में सैकड़ों वर्ष पुरानी वस्तुएं एक ही छत के नीचे देखने को मिलेंगी और यहां अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग गैलरियों में हजारों वर्ष पुराने इतिहास को एकत्रित कर सजाया गया है। उन्होंने बताया कि महाभारत के 5 गांव में सोनीपत का जिक्र स्वर्णप्रस्थ के रूप में आता हैं। हरियाणा सरकार के माध्यम से भी महाभारत के पांच पांडवों के नाम पर सोनीपत में प्रवेश करने वाले 5 मुख्य मार्गों पर द्वार बनाए जा रहे हैं जिससे पर्यटकों को सोनीपत के प्रति प्राचीन इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा।

संस्कृति मंत्रालय के विभाग आईजीएनसीए में संरक्षण विभागाध्यक्ष डॉ. अचल पांडया ने बताया कि संग्रहालय में सबसे पहले वैदिक गैलरी में पर्यटक का प्रवेश होगा। गैलरी की दीवारों को चिकनी मिट्टी में गाय का गोबर और तूड़ा मिला कर लिपाई पुताई करवाई जा रही है। वहीं मिट्टी का हवन कुंड भी तैयार किया जा रहा है। द्वितीय गैलरी रामायण की बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि महाभारत गैलरी ऋषि मुनि और सतकुंभा गैलरी बनकर तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय में वर्ल्ड स्तर की सुविधा उपलब्ध होगी।

Advertisement
Show comments