सुशील गुप्ता बने हरियाणा आप के अध्यक्ष, ढांडा वरिष्ठ उपाध्यक्ष : The Dainik Tribune

सुशील गुप्ता बने हरियाणा आप के अध्यक्ष, ढांडा वरिष्ठ उपाध्यक्ष

सुशील गुप्ता बने हरियाणा आप के अध्यक्ष, ढांडा वरिष्ठ उपाध्यक्ष

सुशील गुप्ता

चंडीगढ़, 25 मई (ट्रिन्यू)

लम्बी जद्दोजहद के बाद आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में संगठन का गठन कर दिया है। पार्टी के हरियाणा ममालों के प्रभारी व राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस पद के लिए पूर्व सांसद व लम्बे समय तक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहे डा. अशोक तंवर भी लाइन में थे, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उन्हें ‘मान’ नहीं दिया। हालांकि तंवर को प्रदेश कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन की कमान सौंपकर उन्हें सम्मान देने की कोशिश की है।

अनुराग ढांडा

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डा. संदीप पाठक ने पदाधिकारियों की सूची जारी की। पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश के साथ जिलों के प्रधान और कार्यकारिणी भी घोषित की है। नवीन जयहिंद के बाद सुशील गुप्ता हरियाणा में आप के दूसरे प्रधान होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। उनका नाम भी प्रदेशाध्यक्ष के लिए दौड़ में था, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने हरियाणा में गैर-जाट को प्रधानगी सौंपकर अपने रणनीति साफ कर दी है।

इसी तरह से पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सैनी, पूर्व विधायक बंता सिंह वाल्मीकि तथा वरिष्ठ नेत्री चित्रा सरवारा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। चित्रा ने 2019 में अंबाला कैंट से गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उन्होंने अच्छे-खासे वोट हासिल किए थे। चित्रा के पिता व पूर्व मंत्री चौ. निर्मल सिंह भी आप में सक्रिय हैं। पार्टी हाईकमान ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त

किया है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

278 मृतकों में से 177 शवों की पहचान कर ली गई है

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी के बीच स्वर्ण मंदिर में ऑपरेश...