मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सुरेन्द्र मित्तल ने भरा पर्चा

टोहाना, 17 फरवरी (निस) नगरपालिका जाखल चुनाव के आखिरी दिन अध्यक्ष उम्मीदवारों समेत पार्षद पद के कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। प्रत्याशियों के साथ नामांकन करने समर्थकों की भारी भीड़ पहुंची। अध्यक्ष पद का नामांकन करने भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र...
Advertisement

टोहाना, 17 फरवरी (निस)

नगरपालिका जाखल चुनाव के आखिरी दिन अध्यक्ष उम्मीदवारों समेत पार्षद पद के कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। प्रत्याशियों के साथ नामांकन करने समर्थकों की भारी भीड़ पहुंची। अध्यक्ष पद का नामांकन करने भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मित्तल के साथ कई बड़े नेता रोड शो करते हुए नगरपालिका दफतर पहुंचे जहां सुरेंद्र मित्तल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवार विकास कामरा द्वारा भी जिंदल रोड पर अपना रोड शो करके समर्थकों की भीड़ के साथ नगरपालिका कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इससे पूर्व जाखल के ताऊ देवीलाल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता कृष्ण बेदी, विशंभर वाल्मीकि, देवेंद्र सिंह बबली समेत कई बड़े-बड़े नेताओं ने शिरकत की, जिसमें उन्होंने लोगों को सुरेंद्र मित्तल के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता जगबीर जगा ने भाजपा ज्वाॅइन की।

Advertisement

Advertisement
Show comments