370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य : आर्य
सिरसा, 11 दिसंबर (हप्र) भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री सुरेंद्र आर्य ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के निर्णय को पूरी तरह से संवैधानिक एवं उचित करार देने के निर्णय का स्वागत किया...
Advertisement
सिरसा, 11 दिसंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री सुरेंद्र आर्य ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के निर्णय को पूरी तरह से संवैधानिक एवं उचित करार देने के निर्णय का स्वागत किया है। सुरेंद्र आर्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की सब से बड़ी पंचायत संसद द्वारा जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का निर्णय पूरी तरह से संवैधानिक एवं उचित है, यह आज सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले से स्पष्ट हो गया है । इस ऐतिहासिक निर्णय से साफ है कि मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला बिना किसी दुर्भावना के लिया गया है।
Advertisement
Advertisement
