नारनौंद, 16 अप्रैल (निस)
खेड़ी चौपटा उपतहसील पर चल रहे किसानों के धरने पर शनिवार को हनुमान जयंती पर एक भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट सुशील उगालन द्वारा लगाया था। जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि कहा कि जनता से बड़ा कोई पद नहीं है। हर व्यक्ति को अपने निजी कार्यो के साथ साथ समाजसेवा व पुण्य के कामों में भी भाग लेना चाहिए। वहीं किसानों का धरना 32वें दिन भी जारी रहा। किसान नेता सुरेश कोथ, सुशील उगालन, राजकुमार राखी, रमेश श्योराण, रामनिवास खेड़ी, दिनेश श्योराण, रणधीर मिलकपुर व पाल कोथ इत्यादि ने बताया कि सरकार आंख बंद करके बैठी हुई है और किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए इस गर्मी के मौसम में खुले आसमान के नीचे बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से इस धरने पर अभी तक कोई प्रतिनिधि नहीं आया है। धरने पर समर्थन देने के लिए हरियाणवी प्रसिद्ध गायक केडी सिंह भी पहुंचे।