पानीपत, 22 अगस्त(एस)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित आईसीडीएस सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अपनी मांगों को लेकर शनिवार को सेक्टर-18 स्थित विधायक महीपाल ढांडा के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और विधायक के नहीं मिलने पर उनके कार्यालय सचिव अनिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान एवं राज्य सह सचिव सरोज मलिक ने की और संचालन गरिमा ने किया। प्रदर्शन को एसकेएस के जिला प्रधान कश्मीर सिंह ने भी संबोधित किया। वहीं जिला प्रधान सरोज मलिक ने कहा कि एसोसिएशन पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। सरकार ने उन सभी मांगों की अनदेखी करते हुए अब आईसीडीएस सुपरवाइजरों का तबादला ऑनलाइन कर दिया है। 312 सुपरवाईजरों का तबादला किया गया है और उनमें से करीब 80 सुपरवाइजरों का तबादला तो 150 किमी से भी दूर किया है। सुपरवाइजरों की सरकार से मांग है कि उनकी तबादले सहित अन्य मांगों का समाधान किया जाए। प्रदर्शन में पूनम, नरेश, रीना, सुशीला, पुष्पा, मीना, संगीता, लोकेश, भावना, अंजु, प्रोमिला आदि मौजूद रही।