चंडीगढ़, 6 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी संगठन खड़ा करने की कवायद तेज कर दी है। पिछले करीब सात वर्षों से बिना संगठन के राज्य में चल रही कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से संगठन विस्तार का काम शुरू करेगी। लगातार दो दिन नई दिल्ली में जिला पर्यवेक्षकों के साथ हुई बैठकों के बाद हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने संगठन विस्तार के संकेत दिए हैं।
ऐलनाबाद व कालका उपचुनाव के अलावा राज्य में पंचायती राज संस्थाओं – जिला परिषद, ब्लाॅक समिति व ग्राम पंचायतों के चुनाव प्रस्तावित हैं। पचास से अधिक शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव भी इसी वर्ष होने हैं। पार्टी की कोशिश है कि इन चुनाव से पहले संगठन का गठन किया जाए ताकि पदाधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई जा सके। जिलाध्यक्षों के संभावित नाम को लेकर पार्टी ने सभी 22 जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे।
सोमवार को 11 जिलों के पर्यवेक्षकों की बैठक हुई और मंगलवार को भी इतने ही पर्यवेक्षक बैठक में बुलाए गए। विवेक बंसल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी मौजूद रहीं। इन पर्यवेक्षकों ने जिलों में 122 से अधिक बैठकें की हैं। वहीं अपने स्तर पर भी संभावित जिलाध्यक्षों को लेकर सर्वे किया गया। पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद 18 जिलों के पर्यवेक्षकों ने अपना फीडबैक प्रदेश प्रभारी को दिया। 4 जिलों के पर्यवेक्षकों का फीडबैक इसी सप्ताह पहुंच जाएगा। पर्यवेक्षकों ने अपने अधीन आने वाले जिलों के संभावित प्रधानों के नाम भी इस बैठक के दौरान दे दिए। हालांकि अभी पार्टी ने जिलाध्यक्ष के लिए पैनल नहीं बनाए हैं। सूत्रों का कहना है कि जिला पर्यवेक्षकों द्वारा दिए गए फीडबैक व नामों पर प्रदेश कांग्रेस के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श होगा। फाइनल बातचीत के बाद ही पैनल बनेंगे ताकि उन्हें मंजूरी के लिए पार्टी हाईकमान के पास भेजा जा सके।
पूर्व सांसद डॉ़ अशोक तंवर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनने के करीब तीन महीने बाद ही प्रदेश, जिला व ब्लाॅक कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। वे करीब छह वर्षों तक कांग्रेस प्रधान रहे लेकिन संगठन का गठन नहीं कर सके। सैलजा को प्रधान बने भी डेढ़ वर्ष हो चुका है लेकिन वे भी अभी तक बिना संगठन के ही काम कर रही हैं। अब सैलजा ने संगठन के गठन को लेकर काम तेज कर दिया है। वे खुद यह बात स्वीकार कर चुकी हैं कि संगठन के अभाव में पार्टी कमजोर हुई है।