सिरसा, 25 अगस्त (निस)
आशा वर्कर्स यूनियन और आईसीडीसी सुपरवाइजर्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के कर्मचारियों ने सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को डीसी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदनलाल, जिला सचिव राजेश भाकर, आशा यूनियन से जिला प्रधान कलावती व सुपरवाइजर एसोसिएशन से जिला प्रधान कुसुम ने संयुक्त रूप से किया।कर्मचारियों के आंदोलन को फायर विभाग, अग्रिशमन विभाग, पीटीआई, मिड डे मील, पैक्स और नगरपालिका सहित कई विभागों के कर्मचारियों ने समर्थन दिया।