यमुनानगर/रादौर,26 अगस्त(हप्र/निस)
महिला एवं बाल विकास विभाग में ऑनलाइन स्थानांतरण नीति रद्द करने की मांग को लेकर आईसीडीएस सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता सचिवालय पहुंची, जहां उन्होंने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आईसीडीएस सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकर्ता जिला सचिवालय के सामने स्थित अनाज मंडी गेट पर इकट्ठी हुई और धरने पर बैठ गई । इसके बाद उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसोसिएशन की प्रधान सविता, महासचिव संतोष यादव, कमलजीत ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार विभाग द्वारा कोरोना महामारी के दौरान 312 आईसीडीएस सुपरवाइजरों का ऑनलाइन स्थानांतरण कर दिया गया है। इनमें से 80 सुपरवाइजर का स्थानांतरण 150 से 350 किलोमीटर दूर कर दिया गया है, जिससे इन सुपरवाइजर को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में सुपरवाइजर्स ने कहा कि शिक्षा विभाग में आनलाइन स्थानांतरण नीति में महिलाओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए उनको पुरुषों से 10 अंक ज्यादा दिए जाएं ताकि महिलाओं को घर से बहुत दूर न जाना पड़े। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द उनके स्थानांतरण रोके जाएं। इस अवसर पर एसोसिएशन की जिला प्रधान चन्द्रलेखा, सचिव कुसुम, गीता, पायल, वंदन कांबोज, मोनिका, सोनिया, कविता, उषा भी उपस्थित थीं।