हिसार, 9 मई (निस)
सुपर-100 के तहत बैच 2022-24 के लिए निदेशालय द्वारा कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं, जिसका 15 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू होकर 31 मई तक करवाया जा सकेगा, इस प्रक्रिया में राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे, जिनका चयन होने के बाद दो साल तक विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए आवासीय कोचिंग दी जाएगी। शिक्षा निदेशालय द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार सुपर-100 के आगामी बैच 2022-24 के लिए 600 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जिनमें से 400 को आवासीय कोचिंग दी जाएगी।