चंडीगढ़, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार से नियुक्ति आदेश का इंतजार कर रहे सुनील सांगवान को भौंडसी (गुरुग्राम) का जेल अधीक्षक नियुक्त किया है। सांगवान इससे पहले लगभग पांच वर्षों तक सुनारियां (रोहतक) जिला जेल के अधीक्षक रहे हैं। यहां से सरकार ने उनकी बदली करके उन्हें ट्रांसपोर्ट विभाग में बतौर आरटीए सचिव भेज दिया था। उनकी पहली पोस्टिंग झज्जर में रही, लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्हें पलवल भेज दिया गया। पलवल के बाद वे भिवानी में आरटीए सचिव रहे। करीब दस रोज पूर्व ही सरकार ने उन्हें ट्रांसपोर्ट से वापस जेल विभाग में भेज दिया था। मंगलवार को सरकार ने उनके नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए।