चंडीगढ़, 21 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। प्रदेश के सभी स्कूल अब 31 मई तक बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पहली से 12वीं तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद किया था। इस दौरान कोरोना के मामले और भी तेजी से बढ़े। इसे देखते हुए अब सरकार ने गर्मियों में होने वाली डेढ़ माह की स्कूली छुट्टियां अभी कर दी हैं।
बृहस्पतिवार से ही प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे। अहम बात यह है कि इन छुट्टियों के दौरान शिक्षकों का भी पूरी तरह से अवकाश रहेगा। उन्हें स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी। आमतौर पर मई के आखिरी सप्ताह में ही गर्मियों की छुट्टियां होती थीं और 6 जून के आसपास स्कूल खुलते थे। कोरोना की वजह से सरकार ने 30 अप्रैल तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित की हुई थी, लेकिन इस दौरान शिक्षकों को स्कूल आना पड़ता था।
सीएम मनोहर लाल खट्टर से विचार-विमर्श के बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गर्मी की छुट्टियां एडवांस में करने का ऐलान किया है। सरकार ने 31 मई तक स्कूल बंद किए हैं। अगला फैसला बाद में हालात का रिव्यू करके लिया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि वर्तमान में बच्चे तो घरों में हैं, लेकिन अध्यापक स्कूलों में आ रहे हैं। अध्यापकों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है।
छुट्टियां बढ़ाने अथवा स्कूल खोलने को लेकर अगला फैसला मई माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि दसवीं की परीक्षाओं को रद्द करने के बाद 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। अभी तक यह माना जा रहा है कि 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इन्हें ऑनलाइन लिया जाएगा या ऑफलाइन लिया जाएगा। इस बारे में फैसला जल्द होगा।
”हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 22 अप्रैल से 31 मई तक रहेंगी। बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की सुरक्षा भी जरूरी है, इसलिए गर्मियों की छुट्टियां पहले की गई हैं। अब शिक्षकों भी स्कूल नहीं आएंगे।”
-कंवर पाल गुर्जर, शिक्षा मंत्री