चंडीगढ़, 29 अगस्त (ट्रिन्यू)
सरकार ने सुमित्रा चौहान को राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन नियुक्त किया है। मंगलवार को उन्होंने बोर्ड कार्यालय में कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर इस नियुक्ति के लिए आभार जताया। मूल रूप से सोनीपत की रहने वाली सुमिता चौहान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रही हैं।