जगाधरी (निस) :
बसपा ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को जगाधरी में बसपा के जिला प्रभारी ब्रहमपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद के वार्ड-16 से सुमन गोलनी चुनाव लड़ेगी। प्रभारी ने बताया कि बसपा इसी माह पंचायत समितियों व जिला परिषद के सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। ब्रहम पाल ने बताया कि बसपा पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड से कई इच्छुक कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया हुआ है। जिला प्रभारी ने बताया कि बसपा जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी चुनाव लड़ने का मौका देगी सभी एकजुट होकर उसका सहयोग कर विजयी बनाएंगे।