नरवाना (निस)
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व हरियाणा महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुमन बेदी ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया और गांव सिंगवाल में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीण बलदेव सिंह, मास्टर सुखदेव, कृष्ण बनवाला परिवार से होशियार सिंह, शमशेर सिंह, किताब सिंह, सुन्दर, भील सिंह, राममेहर, जय भगवान, सुशील, मनजीत, डिम्पल ने उनका स्वागत किया और लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सुमन बेदी का सहयोग करने का आश्वसन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मौजूदा सरकार से मजदूर, किसान, विद्यार्थी, व्यापारी, छोटे दुकानदार परेशान हैं। ग्रामीण अमित ने बताया कि सुमन बेदी के कारण गांव में बस की परेशानी दूर हुई। गांव की अम्बेडकर सभा ने सुमन बेदी का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।