शाहाबाद मारकंडा (निस) :
शाहाबाद शुगर मिल के एमडी वीरेंद्र चौधरी ने बतौर अतिरिक्त उपमंडलाधिकारी नागरिक शाहाबाद का पदभार संभाला है। पदभार संभालते ही नवनियुक्त एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने अधिकारियों की बैठक ली और आदेश दिए कि जिस अधिकारी की जहां पर ड्यूटी लगाई गई है, उसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाना अधिकारियों की ड्यूटी है। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना करवाने के लिए व रात्रि कर्फ्यू तथा वाणिज्यिक संस्थानों से संबंधित हिदायतों की दृढ़ता से पालना करवाने हेतु अधिकारियों की डयूटियां लगाई हैं।