यमुनानगर, 12 सितंबर (हप्र)
दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 सम्मेलन की सफल कामयाबी से देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ा है, यह कहना है पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो रामबिलास शर्मा का। शर्मा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला कष्ट निर्माण समिति के सदस्य राकेश त्यागी के निवास स्थान पर आए तो पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य देवेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।
शर्मा ने कहा कि जी-20 सम्मेलन अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य था, जिस पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई थीं। इस सम्मेलन के माध्यम से देश व दुनिया के लोगों ने भारत का रुतबा देखा और साथ ही साथ भारत का अतिथि भाव भी देखा और जाना। दुनियाभर से आए विभिन्न देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस सम्मेलन को देखकर संतुष्ट तथा खुश दिखाई दिए। प्रोफेसर रामबिलास का कहना था कि जी-20 सम्मेलन को लेकर विपक्ष द्वारा जो बयानबाजी की जा रही है, वह अशोभनीय है। सम्मेलन के दौरान होने वाले डिनर कार्यक्रम में किसे बुलाया जाना है और किसे नहीं इसके लिए भी एक प्रोटोकॉल होता है, जिसके तहत अतिथियों को बुलाया जाता है।
उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी डिनर में न्योता नहीं था, क्योंकि सब कुछ प्रोटोकॉल के अनुसार ही होना तय है। उनका कहना था कि आज भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 सम्मेलन का सफल आयोजन यह साबित करता है कि भारत अब कोई भी विश्व स्तरीय आयोजन सरलता और सहायता के साथ कर सकता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब जल्द ही मुजफ्फराबाद में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर भाजपा नेता राकेश त्यागी, संजय बक्शी, रोशन लाल, मायाराम शर्मा, रोशन शर्मा, डॉ अभय आदि मुख्य रूप से
उपस्थित थे।