फतेहाबाद, 12 सितंबर (हप्र)
सच्ची लगन व कड़ी मेहनत से सफलता निश्चित है। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने मंगलवार को पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले सांसद सुनीता दुग्गल ने विद्यालय में लगभग 12 लाख की लागत से बने शैड का उद्घाटन किया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रार्थना सभा शैड का निर्माण स्वामी सदानंद प्रणामी गौसेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाया गया है तथा एक शैड का निर्माण सांसद निधि कोटे से किया गया है। इस दौरान प्राचार्य कृष्ण कुमार ने सांसद को एक मांग पत्र भी सौपा।
आशा वर्कर्स ने घेरा सांसद आवास : मंगलवार को आशा वर्कर्स प्रदर्शन करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल के निवास पहुंची। सांसद की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि ज्ञापन लेने के लिए आए, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें ज्ञापन
नहीं दिया।