चलती बाइक पर शराब पीने का स्टंट करना पड़ा भारी
कनीना (निस) : कनीना बस स्टैंड क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक द्वारा शराब पीते-पीते बाइक से चक्कर लगाना महंगा पड़ गया। युवक हवाबाजी कर रहा था, उस समय गश्ती पुलिस दल ने उसे देख लिया और कार्रवाई की। इस...
Advertisement
कनीना (निस) : कनीना बस स्टैंड क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक द्वारा शराब पीते-पीते बाइक से चक्कर लगाना महंगा पड़ गया। युवक हवाबाजी कर रहा था, उस समय गश्ती पुलिस दल ने उसे देख लिया और कार्रवाई की। इस बारे में कनीना सिटी थाना इंचार्ज कमलदीप राणा ने बताया कि पुलिस टीम मंडी मार्ग तिराहे से गुजरी तो बस स्टैंड क्षेत्र में एक युवक शराब की बोतल हाथ में लेकर बाइक से चक्कर लगा रहा था। युवक के इस स्टंट से लोगों को असुविधा हो रही थी। पुलिस ने युवक को काबू कर पूछताछ की। आरोपी की पहचान हंसराज वासी वार्ड-5 के रूप में हुई। पुलिस ने युवक का मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें चिकित्सकों ने अल्कोहल की तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
×