रेवाड़ी, 2 सितंबर (हप्र)
नगर के राज इंटरनेशनल स्कूल परिसर में शनिवार को एक अनूठा कार्यक्रम ‘यंग एंटरप्रेन्योर एक्सपो’ का आयोजन किया गया। इसमें खाद्य पदार्थों के साथ-साथ डेकोरेटिव आइटम्स, कन्फेक्शनरी, क्ले, पेंटिंग और स्केचिंग इत्यादि की 75 स्टॉल बच्चों ने लगाई। इसमें 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने स्वयं द्वारा तैयार किये गए डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स, पेंटिंग्स व अन्य सामान बेचे।
स्कूल निदेशक नवीन सैनी ने बताया कि इस तरह के प्रोजेक्ट्स के द्वारा बच्चों को भविष्य के लिए एंटरप्रेन्योर तैयार करना है। विशिष्टातिथि राजेंदर सिंघल, अनिल ठकराल, राकेश गर्ग, रामपाल यादव थे। उन्होंने बच्चों के प्रयास को देखकर विद्यालय के इस पहल की सराहना की। प्राचार्य अनिल मुखीजा ने बताया कि बच्चे स्वयं सामान खरीद कर प्रोडक्ट्स तैयार कर रहे हैं। चेयरमैन राजेंदर सैनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर जितेंदर सैनी, हेमंत सैनी, जयश्री सैनी, निधि सैनी मौजूद रहे। इसमें शिक्षिका निशा यादव और शिक्षक विवेक का विशेष योगदान रहा।