कैथल, 3 सितंबर (हप्र)
सीवन रोड स्थित सर्व ब्राह्मण धर्मशाला में संस्कृति संरक्षण मंच ने रविवार को संस्कृत छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान प्रेस प्रवक्ता सुमन व सुनीता, डॉक्टर कामदेव झा, डॉक्टर रामनिवास व पूर्व मुख्य अध्यापक ओम प्रकाश मौजूद थे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी तर्ज पर संस्कृत के गीतों पर भव्य नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में वर्ष 2023-2024 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में संस्कृत में शतप्रतिशत अंक लेने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरभि गर्ग ने कहा कि संस्कृत एक ऐसी भाषा है, जो प्रेम से भरी है। इस भाषा में केवल मिठास ही है। संस्कृत में हर समय केवल प्रेम की भावना से उच्चारण किया जाता है। उन्होंने मंच के लिए नगर परिषद की तरफ से जगह देने का आश्वासन दिया। सुरभि गर्ग ने कहा कि वे इस मांग को नपा की सदन की बैठक में इसे रखेगी। मंच के संयोजक डॉक्टर शैलेंद्र ने कहा कि मंच के तहत पूरे वर्ष संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम समारोह आयोजित किए जाएंगे। रमन चर्म रोग हॉस्पिटल ने संस्कृत भाषा के संवर्धन के लिए 5100 की राशि प्रदान की। इस अवसर पर रतन शास्त्री, मंच के प्रधान आईडी भारद्वाज, मंच के महासचिव जय भगवान शास्त्री, कृष्ण चंद्र शास्त्री, सुनील दत्त आत्रेय, मीना, रजनी, शीतल, जसप्रीत, बाबूराम शास्त्री, रामलाल शास्त्री, मस्तराम शास्त्री, रामगोपाल शास्त्री, बलदेव फौजी, गोविंद शर्मा व वीरेंद्र मौजूद थे।