पानीपत, 3 फरवरी (एस)
मतलौडा के महिला कालेज की छात्राओं ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के रूटों पर रोडवेज की बसें चलवाने की मांग को लेकर कालेज प्राचार्य संदीप कंधौल को ज्ञापन सौंपा।
प्राचार्य ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को रोडवेज के जीएम को भिजवा दिया जाएगा। इस मौके पर इनसो छात्र नेता छात्र नेता बलराज देशवाल व राजेंद्र जैलदार ने बताया की राजकीय महिला कालेज में पहले विभिन्न गांवों से छात्राओं के लिये रोडवेज की बसें चलाई गई थी। लेकिन अब बसें बंद कर दी गई हैं।
वहीं छात्राओं रीना, सोनिया, मोनिका, रीटा, सुमन व अजंली आदि ने बताया ने बताया कि मतलौडा महिला कालेज में करीब 1100 छात्राएं पढ़ती हैं और इनके लिये रोडवेज की कोई बस अब नहीं है।