आयुर्वेदिक कालेज के विद्यार्थियों ने ली मतदान की शपथ
चरखी दादरी, 21 मई (हप्र) दादरी के मुरारीलाल रासिवासिया आयुर्वेदिक कॉलेज एंव अस्पताल में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर मेडिकल छात्रों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्या डॉ. अनिता यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...
चरखी दादरी, 21 मई (हप्र)
दादरी के मुरारीलाल रासिवासिया आयुर्वेदिक कॉलेज एंव अस्पताल में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर मेडिकल छात्रों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्या डॉ. अनिता यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ जिला परिषद दादरी प्रदीप कौशिक उपस्थित रहे। भावी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने पेशे के साथ साथ सामाजिक और राजनीतिक सरोकारों के प्रति भी दायित्व पूरे करने चाहिए। लोकतंत्र के उत्सव में सभी की सहभागिता जरूरी है। एक-एक मत का महत्व है। कम मतदान लोकतंत्र के ढांचे को कमजोर बनाता है। ऐसे में इस बार हमें यह शपथ लेना होगा कि खुद के साथ- साथ अपने परिवार तथा आसपास के मतदाताओं को भी हम मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान का दिन पिकनिक का दिन न होकर लोकतंत्र के प्रति दायित्व निभाने का दिन होता है।
प्राचार्या अनिता यादव हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर छात्रों एवं स्टाफ से शत प्रतिशत मतदान की अपील की। इस अवसर पर बीईओ जलकरण ने उपस्थित सभी को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य हरपाल आर्य, सुंदरपाल फौगाट स्टाफ सदस्य डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ भूपेंद्र शर्मा, डॉ कैलाश, डॉ शुभम आदि उपस्थित रहे।

