कैथल, 21 फरवरी (हप्र)
गांव पाई के छात्रों ने बस पास की समस्या को लेकर स्टैंड के सामने प्रदर्शन किया और बस स्टैंड के गेट को ताला लगाकर वहीं धरना दिया। उनका कहना है कि जो प्राइवेट बस इस रूट पर चलती है, उनके परिचालक छात्रों का बस पास नहीं मानते, जिससे छात्रों को टिकट लेनी पड़ती है। बस पास के पैसे जमा कराने के बाद भी उन्हें परिचालक द्वारा अपमानित किया जाता है। छात्र प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, अंकित कुमार, संजय कुमार, सुशील, राजू, रोहित, कमल कुमार, राहुल, हर्ष, दीपक, अनिल, अमित, सहदेव, अमनदीप, सुमित, प्रवीण, सचिन ढुल, दीपा, अंकित, संदीप, सुमेर, भवेश, सतपाल, आशु, दिनेश, संजय, मोहित आदि ने कहा है कि वे प्राइवेट बस चालकों को रोक कर यह समझा रहे हैं कि जब उसके पास बस पास है तो वे टिकट क्यों लें, लेकिन परिचालक और चालक उनके बस पास को मान्य नहीं करते। उनका कहना है कि परिचालक उन्हें बीच रास्ते में बस से उतार देते हैं। सवारी लेने की होड़ में प्राइवेट बस चालक ओवर स्पीड से बस चलाते हैं, जिससे कई बार हादसे हो जाते हैं। उन्होंने छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलवाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यदि उनकी बात नहीं मानी और प्रशासन ने हमारी सुनवाई नहीं की तो वे अगली बार रोड जाम करेंगे। छात्रों ने एक पत्र राज्य परिवहन कैथल डिपो के महाप्रबंधक और क्षेत्रीय परिवहन अथॉरिटी के नाम लिखा है। पत्र बस अड्डा पुंडरी इंचार्ज शीशपाल को भी सौंपा है। बस अड्डा इंचार्ज ने उन्हें 22 फरवरी को कैथल जीएम से मिलने के लिए बुलाया है और उनको आश्वासन दिया है कि जीएम समस्या का समाधान कर देंगे। इस आश्वासन के बाद छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया।