अम्बाला शहर, 3 दिसंबर (हप्र)
आज तड़के करीब 4.30 बजे शहर बस स्टैंड के बाहर बस की प्रतीक्षा कर रहे एक छात्र को मोटरसाइकिल सवार 3 लुटेरों ने चाकू की नोक पर लूट लिया किंतु छात्र ने हिम्मत दिखाते हुए एक लुटेरे को काबू कर लिया जबकि दूसरे लुटेरे को पुलिस पार्टी ने धर दबोचा। तीसरा लुटेरा मौके से भाग जाने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वारदात का शिकार बने सागर कुमार मुर्मू निवासी गांव डुंगरी घुट जिला बोकारो ने पुलिस को मामले की शिकायत करते हुए लुटेरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। मौके पर पकड़े गए लुटेरों के नाम सुमेरी व नितेश हैं।
लालड़ू के एक कॉलेज में बीटेक कर रहा सागर आज तड़के ही अपने घर से अम्बाला शहर रेलवे स्टेशन पर उतरा था और हनुमान मंदिर के बाहर से चाय पीने के बाद पैदल ही बस स्टैंड के बाहर लालड़ू जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। सागर के अनुसार उसे अकेला खड़ा देखकर मोटरसाइकिल सवार 3 युवक उसके पास आए और सब कुछ अपने हवाले करने को कहा। विरोध करने पर एक युवक ने चाकू निकाल लिया और एक ने उसकी जेब से पर्स लूट लिया जिसमें में 1500 रुपये, एटीएम कार्ड, वोटर व आधार कार्ड सहित कुछ खुले पैसे थे। सागर ने बताया कि इस बीच उसे मोटरसाइकिल पर पुलिस आती दिखाई दी तो उसने अपने बचाव में चिल्लाना शुरू कर दिया।