जींद, 24 अगस्त (हप्र)
गांव बुआना की एक छात्रा सिंगापुर में पढ़ाई करने के लिए गई हुई थी। वह वापस भारत लौटी, लेकिन रोहतक के सांपला के पास उसकी संदिग्ध रूप से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन पीजीआई राेहतक पहुंचे और बृहस्पतिवार को चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों ने इसे सड़क दुर्घटना न मानते हुए अपहरण कर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को पीजीआई में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। गांव बुआना में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दुर्गा की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों की भी ही मांग है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की जाए।
11 बैगों में से मिला मात्र एक
बुआना गांव निवासी छात्रा दुर्गा (19) पढ़ाई के लिए 11 माह पहले स्टडी वीजा पर सिंगापुर गई थी। दुर्गा मंगलवार रात्रि 10 बजकर 57 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी लेकिन उसका एक्सीडेंट रात्रि डेढ़ बजे सांपला के पास होता दिखाया गया है। मृतका के पिता नरेश ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी का अपहरण किया गया है। आरोपियों ने दुर्गा का अपहरण कर उसकी हत्या की है। टिकट रिकार्ड के अनुसार दुर्गा के पास 11 बैग थे, लेकिन उसके पास जो बैग मिला उसमें कुछ भी नहीं मिला। दुर्गा का आईफोन, गहने व नकदी भी गायब थी। आरोपियों ने हत्या कर इसे हादसा दिखाने का प्रयास किया है। परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है।