पलवल, 17 अगस्त (हप्र)
मंगलवार की सुबह एक निजी स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला गौतम अपनी कक्षा के दूसरे साथियों से परेशान होकर स्कूल की दूसरी मंजिल से कूद गया। छत से कूदने के कारण वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बताया गया कि छात्र के दोनों पैर टूट गए।
स्कूल संचालक सुरेश भारद्वाज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव जनोली निवासी छात्र गौतम स्कूल की दूसरी मंजिल से कूद गया। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर घायल छात्र को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। उन्हें नहीं पता कि छात्र ने स्कूल की इमारत से क्यों छलांग लगाई है। इस बारे परिजनों से बात की जा रही है। वहीं, घायल छात्र गौतम ने बताया कि उसके साथ कक्षा में पढ़ने वाले कुछ छात्र परेशान करते हैं और उससे भद्दे मजाक करते थे। जिनसे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
भवनकुंड पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि स्कूली छात्र के दूसरी मंजिल से कूदने की सूचना है। अभी तक मामले में शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छत से कूदने का कारण साथी छात्रों द्वारा परेशान करना बताया जा रहा है फिर भी मामले में जांच की जा रही है।