रेवाड़ी, 8 सितंबर (हप्र)
शुक्रवार की सुबह 6 बजे जिला के गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल की दूसरी मंजिल की बॉलकनी से गिरकर कक्षा-11वीं के छात्र की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। जैसे ही छात्र की मौत की खबर स्कूल प्रशासन को मिली तो वहां हड़कंप मच गया। इधर, माता-पिता के इकलौते पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार व गांव में मातम छा गया। पुलिस को मृतक छात्र का एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला महेंद्रगढ़ के गांव पाथेड़ा का 17 वर्षीय जतिन रेवाड़ी के गांव पाली स्थित सैनिक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। वह सैनिक स्कूल परिसर में ही बने हॉस्टल में रहता था। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे वह स्कूल की दूसरी मंजिल की बॉलकनी से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही वह लहूलुहान हो गया। स्कूल प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना कुंड पुलिस चौकी को दी। गंभीर रूप से घायल जतिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह दो बहनों में अपने माता-पिता का इकलौते पुत्र था। कुंड चौकी के इंचार्ज राजेश ने कहा कि मृतक छात्र के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसे लेकर पिता बलबीर ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का केस दर्ज कराया है। वह बॉलकनी से स्वयं गिरा या कोई हादसा है, पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है।