गुरुग्राम (निस) :
गुरुग्राम में 60 हाईराइज सोसायटियों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के लिए जिला प्रशासन कंसल्टेंट का पैनल तैयार कर रहा है। ऑडिट पैनल में सलाहकारों को शामिल करने के लिए विभिन्न एजेंसियों व फर्म से निर्धारित शर्तों व नियमों के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन प्राप्त होने के पश्चात जिला प्रशासन एक सप्ताह के भीतर सलाहकारों को सूचीबद्ध कर देगा। उन्होंने बताया कि जिला गुरुग्राम में पिछले दो वर्षों में इमारत के निर्माण में अनियमितता संबंधी 60 कॉलोनियों व ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों से शिकायत प्राप्त हुई हैं।