मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन का जोरदार प्रदर्शन

यमुनानगर, 24 नवंबर (हप्र) आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन ने राज्य की आंगनवाड़ी केंद्र को क्रेच सेंटर में अपग्रेड करने का विरोध किया है। आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की राज्य एवं जिला प्रधान कमलेश देवी की अध्यक्षता में यमुनानगर में जोरदार...
यमुनानगर में रविवार को प्रदर्शन करतीं आंगनवाड़ी वर्कर। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 24 नवंबर (हप्र)

आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन ने राज्य की आंगनवाड़ी केंद्र को क्रेच सेंटर में अपग्रेड करने का विरोध किया है। आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की राज्य एवं जिला प्रधान कमलेश देवी की अध्यक्षता में यमुनानगर में जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें जिला भर के सभी ब्लॉकों की वर्कर और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा तुगलकी फरमान जारी करना कि आंगनवाड़ी केंद्र क्रैच में तब्दील कर दिया गया है, जबकि विभाग ने ना तो उस वर्कर से ही इस विषय में जानकारी ली कि वह क्रेच का कार्य करना चाहती है या नहीं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर यह कार्य करने का जबरन दबाव डाला जा रहा है।

हम आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन इस फरमान का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि हम मानदेय पाने वाली महिलाएं हैं, हम इतने तुच्छ से मानदेय में 9 से 5 की ड्यूटी करने में असमर्थ हैं। मुस्तफाबाद की प्रधान राजरानी का कहना है कि सरकार क्रेच खोल रही है, बहुत अच्छी बात है। सरकार के पास रोजगार देने का भी एक मौका है, परंतु वह लोगों को रोजगार देने के बजाय तुच्छ मानदेय में काम करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर दबाव डाल रही है।

उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तर में बैठकर जो योजनाएं बनती हैं, वह न तो पब्लिक के ही हित में होती हैं और न आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के हित में। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हमारी बात पर ध्यान नहीं दिया तो हम इसके लिए कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी। विरोध करने वालों में मुस्तफाबाद से राजवंती, सतविंदर, सोनिया, उषा, परमजीत, रादौर से रेखा देवी सर्वजीत, जितेंद्र, छछरौली से रेनू, रीतू, रमेश, विजय, मिथलेश गुप्ता, जगाधरी अर्बन से रीटा कत्याल, उर्मिल, अंग्रेजो, रीतू गुप्ता, सुमित, वंदना, नीरू, पायल, बिलासपुर से पूजा, रचना, शशि जगाधरी ग्रामीण से ओमदेवी, रेमन सत्या देवी शामिल हुई।

Advertisement
Show comments