हिसार, 18 अगस्त (हप्र/निस)
चमार खेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को आयोजित पारितोषिक वितरण एवं नागरिक अभिनंदन समारोह में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट भी वितरित किए गए हैं, ताकि वे और अधिक बेहतर ढंग से अध्ययन कर सके। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 500 में से 493 अंक प्राप्त करके प्रदेश के सरकारी स्कूलों में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ममता खिचड़ को मंत्री ने स्वैच्छिक कोष से 11 हजार रुपये की राशि भेंट की तथा स्कूल के कला एवं विज्ञान संकाय में उत्कृष्ट करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया। प्रतिष्ठित कबड्डी खिलाड़ी सुरेश छीरंग व कृष्ण गोदारा को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा व्यवस्था, खेलकूद, पेयजल, सफाई व्यवस्था जैसी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है।
‘शहीद अनिल कुमार के नाम पर होगा स्कूल’
देवेंद्र बबली ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं का नामकरण शहीदों के नाम पर किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नामकरण शहीद अनिल कुमार के नाम पर किया जाएगा।