पानीपत, 21 जनवरी (एस)
पानीपत में डीटीओ कम आरटीए सचिव द्वारा ओवरलोडेड वाहनों पर लगाम लगाने के लिये पिछले करीब पौने तीन माह से भारी सख्ती बरती जा रही है। डीटीओ व उनकी टीम द्वारा निरंतर रात को जीटी रोड सहित अन्य मैन हाईवे पर ओवरलोडेड वाहनों की चैकिंग की जा रही है। पिछले करीब पौने तीन माह में डीटीओ व उनकी टीम ने 450 ओवरलोडेड वाहनों के चालान करके 2.32 करोड़ रुपये की जुर्माना वसूला है। इस बारे में पानीपत के डीटीओ कम आरटीए सचिव अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार ओवरलोडेड वाहनों पर सख्ती बरती जा रही है।