रोहतक, 5 मार्च (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को नव-मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए सभी विधानसभाओं में नियुक्त नव-मतदाता पालक की बैठक को संबोधित किया। बैठक शहीद मदन लाल ढींगड़ा कम्युनिटी सेंटर में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा की अध्यक्षता में हुई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए 8, 9 और 10 मार्च को जिला स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रदेशभर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर नव मतदाताओं के आवेदन पत्र भर करने का अभियान 11 मार्च से 15 मार्च तक चलेगें। उसके बाद बीएलए 2 के माध्यम से सभी आवेदन पत्र अपने-अपने चुनाव कार्यालयों में जमा करवा कर उन सब नव मतदाताओं को सूचीबद्ध पार्टी को देगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 लाख युवा हैं जिन्हें मतदाता बनना है। पार्टी द्वारा ऐसे युवाओं को बूथ स्तर पर जाकर अपने साथ जोड़ने का काम किया जाएगा। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री रविंद्र राजू, दूसरे महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉक्टर संजय शर्मा, प्रदेश भाजयुमो महामंत्री एडवोकेट सुमित हुड्डा ने भी अपने विचार रखे। प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल व प्रदेश मीडिया डॉक्टर संजय शर्मा को 23 मार्च को राजगुरु, सुखदेव व भगत सिंह के बलिदान दिवस पर “रंग दे बसंती” कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दी।