रेवाड़ी, 4 अप्रैल (निस)
नगर परिषद द्वारा लगाई गई शहर की ज्यादातर लाइट्स तो रात में जलती नहीं और कोई रात में जल जाती है तो फिर वे दिन में बुझती ही नहीं। विभाग की इस लापरवाही की वजह से रोज हजारों यूनिट बिजली की बर्बादी हो रही है। लोगों के खून पसीने की कमाई को बर्बाद किया जा रहा है, जो बेहद निराशाजनक है। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कै. अजय सिंह यादव ने रविवार को इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा कि झज्जर रोड व नाई वाली फ्लाई ओवर सहित काफी काॅलोनियों में लाइट्स न जलने से रात में सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं रहता। इसका फायदा उठाकर अपराधी क्राइम को अंजाम देते हैं। अंधेरे की वजह से सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि शहर में जो सोलर लाइट्स लगी हुई हैं, वे ज्यादातर खराब हैं। जिसकी शिकायत भी लोगों ने विभाग को कर रखी है। लेकिन विभाग की तरफ से आज तक स्ट्रीट लाइट पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।