अम्बाला, 2 सितंबर (हप्र)
अम्बाला छावनी के पास लगते गांव तेपला में रात्रि दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें समलेहड़ी के एक युवक की ईंट पत्थरों से वार कर हत्या कर दी गई। युवक की उम्र करीब 24 वर्ष बताई जा रही है और उसकी पहचान गुरप्रीत उर्फ काका के रूप में हुई है। साहा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार निवासी समलेहडी ने साहा पुलिस को बताया कि वह रात को साहा से अपने गांव की ओर आ रहा था। उसने देखा कि तेपला गांव के पास काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं । यहां पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी। एक युवक सड़क पर पड़ा था तभी उसने पास जाकर देखा तो पता चला कि है युवक कोई और नहीं बल्कि उसका भाई काका था। उसने उसकी पहचान की और पुलिस उसके भाई को उपचार के लिए अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में ले गई। उसने अपने परिवार के सदस्यों को बताया और वह सभी भी अस्पताल पहुंच गए। वहां डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया।
पांच के खिलाफ केस दर्ज
थाना प्रभारी साहा राजेश कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मौके पर पत्थर व रोड़े पड़े थे। इस मामले में गुरमेल, नरेश, सत्ता, प्रकाश, शंटी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।