भिवानी, 4 सितंबर (हप्र)
कैंसर पीड़ितों की सहायता के उद्देश्य से जिला बार एसोसिएशन भिवानी एवं मॉडल जिला बनाओ संगठन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय न्यायिक पसिर स्थित बार एसोसिएशन मैन हॉल में रक्तदान एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रक्तवीर राजेश डुडेजा ने 117वीं बार तथा रक्तवीर मनीष वर्मा ने 57वीं बार रक्तदान किया। शिविर में 83 लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के अभियान में आहुति डाली।
डा. रितिष कुमार की अगुवाई में एम्स बाढ़सा से आई टीम ने कैंप का संचालन किया। इसके अलावा आईक्यू अस्पताल की टीम द्वारा 106 लोगों की आंखों की जांच की गई। शिविर में बतौर मुख्यअतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि ऑल हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष जिंदल ने शिरकत की। जिन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित भी किया। शिविर की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने की।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से किसी गंभीर रोगी की जान बचाई जा सकती है, इसलिए इससे बड़ा पुण्य और कोई नहीं माना जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदाता न केवल जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाने का काम करता है, बल्कि स्वयं की दिल संबंधी बीमारियाें व स्ट्रोक के खतरे को भी कम करता है।
इस मौके पर ऑल हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष जिंदल एवं जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है, इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने मॉडल जिला बनाओ संगठन से अधिवक्ता अनिल बलवान साहु एवं चिकित्सकों की टीम का आभार जताया। अधिवक्ता अनिल बलवान साहु ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का होना जरूरी है, क्योंकि इनसे जरूरतमंदों को लाभ पहुंचता है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान देवेंद्र सोढ़ी, डा. संजय, विपिन, अंजू, ज्योति, नरेंद्र, तरुण, विक्रम, अधिवक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रपाल चौहान, उपप्रधान संजय मेहता, पूर्व सचिव संजय तंवर, बार प्रवक्ता सुनील चौहान, रविंद्र पुनिया, अरविंद बैराण, रूपेश शर्मा, संदीप बड़सी, अशोक ढ़ांगड़, अरविंद सिंगला, अमित ढुल, पीयूष वर्मा, रामोतार सभ्रवाल, रोशनलाल रंगा, सुरेश मेहरा, राकेश वत्स, कृष्ण मलिक, सुमित जांगड़ा, श्रीकांत शर्मा, महेश भारद्वाज सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।