पुरुषोत्तम शर्मा/हप्र
सोनीपत 12 नवंबर
जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में बृहस्पतिवार को स्टेट एसआईटी चीफ एडीजीपी श्रीकांत जाधव जांच के लिए सोनीपत पहुंचे। उन्होंने नैना तातारपुर में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्टरी का मुआयना किया और मृतकों के आश्रितों व परिजनों से बात की। एडीजीपी जाधव ने गिरफ्तार आरोपियों के बयान दर्ज कराए और लोकल एसआईटी से अब तक की प्रगति रिपोर्ट भी ली।
जाधव ने स्थानीय अधिकारियों को मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए। इससे दो दिन पहले स्टेट एसआईटी के दो आईपीएस सदस्य अधिकारियों ने जिले का दौरा किया था। उन्होंने सीआईए से अभी तक की गई जांच की रिपोर्ट की फोटो कॉपी ली थी। उनके जाने के दो दिन बाद स्टेट एसआईटी के प्रभारी श्रीकांत जाधव ने भी जांच की गति की समीक्षा की है।
एडीजीपी जाधव सबसे पहले गन्नौर पहुंचे, यहां लड़सौली रेस्ट हाउस में उन्होंने गुमड़ गांव के मृतकों के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने जिन मृतकों के पोस्टमार्टम नहीं हुए हैं, उनके परिजनों से भी पूछताछ की।
उन्होंने गांव में जहरीली शराब आने, बिक्री होने, लोगों के बीमार होने और स्थानीय उपचार से लेकर पीजीआई तक की क्रमवार जानकारी ली। इसके बाद वे शहर पहुंचे। यहां शहर थाने में अभी तक दर्ज एफआईआर की जानकारी ली। इसके बाद एसआइटी और जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बातचीत की। इसके बाद पुलिस रिमांड में रखे गए आरोपियों के बयान लिए। उन्होंने शराब सप्लाई करने के मुख्य आरोपी शराब ठेके के मालिक सतपाल से भी पूछताछ की।
इस बारे में एसपी सोनीपत जश्नदीप सिंह रंधावा का कहना है कि एसआईटी चीफ एडीजीपी श्रीकांत ने आरोपियों से से पूछताछ की। उन्होंने अभी तक की जांच रिपोर्ट को देखा। अभी तक 14 मृतकों के पोस्टमार्टम करा चुके हैं। अन्य बीमारों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।