गुरुग्राम, 13 फरवरी (हप्र)
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट हमारा हक है। अहीर समाज इस मांग को लेकर पिछले 120 साल से संघर्षरत है। अब इसे लेकर देश में एक साथ आंदोलन शुरू करने की जरूरत है।
अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर खेड़की दौला में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को समर्थन देने पहुंचे कैप्टन अजय यादव ने युवाओं का उत्साह भी बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक रेजिमेंट में लगभग 25 हजार जवान होते हैं। अहीर रेजिमेंट बनने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। कौम को अलग से पहचान और सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कहा कि इसके लिए उनकी जहां भी जरूरत होगी, वे सबसे आगे खड़े मिलेंगे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव इस मांग को विधानसभा में भी उठाया था। हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार से सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की सिफारिश करनी चाहिए। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि मैं भी सैनिक रहा हूं। देश की कुल जनसंख्या के लगभग 20 प्रतिशत अहीर समाज से हैं और 1857 की क्रांति में राव गोपाल देव और राव तुलाराम के नेतृत्व में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे। उन्होंने कहा कि इस एतिहासिक मुहिम में सभी का साथ चाहिए।