भिवानी, 15 सितंबर (हप्र)
सरपंचों के बाद अब प्रदेश के नगर पार्षदों ने भी आंदोलन का बिगुल गजा दिया है। उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर 18 सितंबर को प्रदेश के प्रत्येक जिला व पालिका स्तर पर सरकार को ज्ञापन देने का फैसला लिया है।
भिवानी में शुक्रवार को पार्षद संदीप यादव की अगुवाई में एकत्रित हुए प्रदेश की नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के प्रतिनिधियों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
सभी पार्षदों को एकजुट रहने की शपथ दिलाई गई। जल्द पार्षदों की प्रदेश स्तर की कमेटी बनाए जाने एवं सीएम, प्रदेश प्रभारी भाजपा, निकाय मंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया। आयोजित बैठक का मंच संचालन पार्षद विनोद चावला ने किया। पार्षद विनोद चावला ने प्रदेश की अन्य नगरपरिषद व नगरपालिकों से पहुंचे पार्षदों को अपने विचार रखने को कहा। अधिकांश पार्षदों ने पार्षदों को सालाना 10 लाख रुपये स्वैच्छिक ग्रांट राशि जारी करने, पार्षदों का मानदेय 25 हजार रुपये मासिक करने सहित अन्य मांगें उठाई। इन मांगों को लेकर पार्षद 18 सितंबर को जिला व ब्लाक स्तर पर ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया।
इस मौके पर पार्षद सुभाष तंवर, अभिषेक दुज्गल, सुकुर्म सिंह, अंकुर कौशिक, संजय तंवर, हर्षदीप डुडेजा, कृष्ण शर्मा, सरला देवी, अजय, कर्मबीर यादव, कविता यादव, मदन तंवर, जयबीर सिंह रंगा, अनिल मास्टर, अनिल डिपोवाला, महाबीर देवसरिया, विनोद बेडवाल, बिल्लू बादशाह, मोनू शर्मा, मनीष गुरेजा,सतेंद्र मोर, शालू अरोड़ा, राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।